IPL (Indian Premier League)के 11 खास Fact

IPL (Indian Premier League)के 11 खास Fact



1) २३ सितम्बर २००९ को लांच  किया गया था।

2)  महेंद्र सिंह धोनी के नेतृव में चेन्नई सुपरकिंग  कई मैच जीता। धोनी शुरु से ही चेन्नईसुपरकिंग  के कप्तान रहे है। चेन्नई सुपरकिंग  पर दो साल का प्रतिबंध लगने के बाद धोनी अब नयी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान बन गए।


3)सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी हरभजन सिंह है जिन्होंने १२ बार बिना खाता खोले ही आउट होगये।


4)चेन्नई सुपर किंग्स आज तक अपना कप्तान नहीं बदला।


5)आईपीएल के फर्स्ट मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने 158 रन बनाए थे।


6)आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पड़ने वाले खिलाडी सुरेश रैना हैं।


7)आईपीएल में सबसे ज्यादा रूपये में बिकने वाला खिलाडी युवराज सिंह हैं ,जो 16 करोड़ में ख़रीदे गए थे।


8)युसूफ पठान के नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रेकॉर्ड है, जो मात्र 37 गेंद में है।

9)गौतम गंभीर आईपीएल  में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए है।

10) चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के सात सीजन में सबसे ज्यादा बार फाइनल में हारने वाली टीम है. वह 2008, 2012 और 2013 में फाइनल में पहुंची थी लेकिन हार गई.

11)तीन बार विजेता टीम के सदस्य रहेने वाले खिलाडी यूसुफ पठान हैं।
 . वे 2008 के चैंपियन राजस्थान रॉयल्स, 2012 और 2014 की चैंपियन कोलकता नाइट राइडर्स के सदस्य रहे हैं।

Acha lage to post ko share kare
Aur comment kare
Thank you
SHARE

Gautam kr. Suraj

Hi. I’m CEO/Founder of G India Hindi blog. I like to write bloging,i am Web Developer, Business Enthusiast, Speaker, Writer. Inspired to make things looks better, and i like to provide you knowledge.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

If you have any doubts. Let me know.