Microsoft के 20 fact in hindi | microshoft fact

Microsoft के 20  fact in hindi | microshoft fact 

१) माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय रेडमुंड ,वाशिंगटन में है पर इसकी स्थापना न्यू मैक्सिको में अप्रैल 1975 में हुई थी। बाद में इसे 1986 में रेडमुंड शिफ्ट कर दिया गया।

२) बिल गेट्स और पॉल एलन ने माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना। 

३) इसका नाम इन्होने दो शब्दों ”Microshoft ” और ” software ” से मिला कर रखा है। इसको असल में “Micro-soft” लिखा जाता था। इसमें से ” हायफ़न ” 1976 में हटा दिया गया था।

४) वाशिंगटन में मौजूद ,मेडिना बिल गेट्स के घर की कीमत आज करीब १५० मिलियन डॉलर से ज्यादा है। 

५) माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापकों ने इसका लोगो एक दिन में तैयार किया था।


६) भारतीय मूल के सत्या नाडेला को 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के CEO का पद मिला।

७) Windows 3.0 1990 में माइक्रोसॉफ्ट ने जारी किया था उसके बाद Windows 95, Windows 98 और Windows 2000 जारी किया। 

८) माइक्रोसॉफ्ट ने अपना पहला हार्डवेयर प्रोडक्ट माइक्रोसॉफ्ट माउस 1983 में लांच में किया था। 

९) यदि आपने माइक्रोसॉफ्ट स्टॉक का एक शेयर आईपीओ से $21 का खरीदा है तो इसकी कीमत आज $15000 होगी।1987 में 31 वर्ष की आयु में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए थे।


१०) Windows XP का बैकग्राउंड फोटो जिसका नाम ” bliss ” है सोनोमा देश के कैलिफ़ोर्निया में Charles O’Rear द्वारा लिया गया। इसके अधिकार माइक्रोसॉफ्ट ने Charles O’Rear को अच्छी कीमत देकर खरीदे और इसे Windows XP का डिफ़ॉल्ट बैकग्राउंड बना दिया। ये अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाना वाला फोटो है।

११) 2002 में माइक्रोसॉफ्ट और पार्टनर्स ने टेबलेट pc जारी किया था।

१३) माइक्रोसॉफ्ट ने 2010 में window फ़ोन 7, 2012 में window फ़ोन 8 और 2015 में window फ़ोन 10 lauch किया था।

१४) माइक्रोसॉफ्ट ने अब तक 150 कम्पनिया खरीद ली है | जिसमे Skype (2011), Nokia (2013) और LinkedIn (2016) भी शामिल है।

१५) 2001 में कंपनी ने पहली बार गेमिंग कंसोल Xbox लॉच किया था उसके बाद Xbox 360 बाजार में उतारा गया।

१६) 29 जून 1987 में माइक्रोसॉफ्ट ने पहली कंपनी खरीदी थी जो की presentation program बनाती थी | बाद में इसके presentation program को बदल कर माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट रख दिया गया।

१७) 31 दिसंबर 1997 में माइक्रोसॉफ्ट ने हॉटमेल को 500 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था।

१८) बिल गेट्स ने 13 जनवरी 2000 को अपनी CEO की position अपने collage के एक दोस्त स्टीव बाल्मर को सौंप दी थी।

१९) माइक्रोसॉफ्ट के आउटलुक इ-मेल के करीबन 400 मिलियन उपभोग्ता है और ये सबसे तेजी से बढ़ने वाली ई मेल सेवा है।

२०) माइक्रोसॉफ्ट ने ऑफिस 2016 को 2015 में लांच किया था ।


२१) माइक्रोसॉफ्ट के इतने तेज विकास से स्टॉक वैल्यू बढ़ गई जिसके कारण दो लोग अरबपति और 12000 लोग करोड़पति बन गए।

२२) यह कुल 16 तरह के अलग अलग व्यापार करती है जो $1 बिलियन से भी ज्यादा का व्यापार है।

२३) यहाँ कर्मचारियो को फ्री में ड्रिंक्स मिलती हैं।

२४) सबसे पसंदीदा फूड Pizza है, माइक्रोसॉफ्ट कैम्पस में।

२५) सॉफ्टी कहा जाता है ,यहाँ के कर्मचारियों को।


२६) माइक्रोसॉफ्ट में छोटे-छोटे खरगोशों की भरमार हैं।

२७) Great Place to Work Institute ने 2011 में  माइक्रोसॉफ्ट को सबसे बेहतरीन कार्यालय के लिए नंबर 1 पर रखा था ।

SHARE

Gautam kr. Suraj

Hi. I’m CEO/Founder of G India Hindi blog. I like to write bloging,i am Web Developer, Business Enthusiast, Speaker, Writer. Inspired to make things looks better, and i like to provide you knowledge.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

If you have any doubts. Let me know.