मच्छर के बारे में 27 रोचक तथ्य । Mosquito In Hindi



1)मच्छर एक ऐसा किट है जो लगभग सभी जगह पाया जाता है ।

2)नर मच्छर कभी नहीं काटत|, मादा मच्छर ही इंसानो को काटती है।

3)मादा मच्छर को अंडे पैदा करने के लिए प्रोटीन की जरुरत होती है इसलिए वह हमारा खून चूसती है ।

4)नर मच्छर केवल पेड़-पौधों का रस चूसने का काम करते हैं।

5)मादा मच्छर एक बार शरीर में खून भर लेती है तब वह 2 दिनो के लिए आराम करने चले जाती हैं ।

6)मच्छर के पंख उड़ते वक्त करीब 500 से 600 बार आपस में टकराते है। इसलिए जब मच्छर हमारे पास आते है तो भिन-भिनाते है।

7)मच्छर क्लुसिड नामक फॅमिली का प्राणी है जिसे दुनिया में सबसे घातक जीव माना जाता है ।

8)मच्छरों के कारण अब तक करोड़ों लोग मारे जा चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि नदियों के किनारे बसी कई सभ्यताओं का विनाश भी मच्छरों के जरिए पैदा हुई बीमारियों के कारण हुआ था।

9)दुनिया भर में अभी तक 3,500 मच्छरों की प्रजातियां खोजी जा चुकी है।

10)मच्छरो के 47 दाॅत होते है।

11)उनके पास एक पैनी सूंड होती है जिससे वो खून चूसते हैं ।

12)मच्छर महिलाओं की तुलना में पुरुषों को और बच्चों की तुलना में एडल्ट को ज्यादा काटते हैं।


13)एक मच्छर अपने वजन से 3 गुना ज्यादा खून पी सकती है ।

14)मादा मच्छर 7 से 8 हफ़्तों तक ज़िंदा रहती है जबकि नर मच्छर का जीवन काल केवल 15 दिन तक होता है ।

15)मच्छरों के इस धरती पर होने के प्रमाण करीब आठ करोड़ साल पुराने है ।

16)मादा मच्छर एक बार में करीब 300 से ज्यादा अंडे देती है ।

17)मच्छर पानी में पैदा होते है और अंडे से निकलने के बाद मच्छर अपने शुरूआती 10 दिन पानी में ही बिताते हैं ।

18)हमारे पसीने से ही मच्छर हमारे खून के बारे में पता लगा लेते हैं ।

19)यदि मच्छरों को खून ना मिले तो ये नए बच्चे नही पैदा कर सकते

20)मच्छर इंसान की साँस तक सूंघ लेते हैं ।

21)मच्छर बहुत ज्यादा दूर और बहुत तेजी से नहीं उड़ सकते ।

22)नर मच्छर मादा मच्छर को उनके पंखों की आवाज से पहचानते हैं ।

23)मच्छरों की 6 टांगे होती हैं

24) मच्छर वेस्ट नाइल वायरस, डेंगू , फिलारायसीस और ज़िका वायरस, मलेरिया, चिकनगुनिया, जैसे घातक रोग फैलाते है।

25)मलेरिया मच्छरों दवारा फैलाया जाने वाला सबसे खतरनाक रोग है ।

26)साइंटिस्टस का कहना है कि “O” ब्लड ग्रुप वालो को अन्य लोगों की तुलना में मच्छर अधिक काटते हैं ।

27)मच्छरों को दिखाई नहीं देता इस लिए यह
इंसान की साँस, हीट,मॉइस्चर और कॉर्बन-डाई-ऑक्साइड से इंसानो का पता लगा लेते है


फेसबुक  and whats ap पर शेयर करें और कमेंट करे.
SHARE

Gautam kr. Suraj

Hi. I’m CEO/Founder of G India Hindi blog. I like to write bloging,i am Web Developer, Business Enthusiast, Speaker, Writer. Inspired to make things looks better, and i like to provide you knowledge.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

If you have any doubts. Let me know.