आधार कार्ड के जरूरी फायदे।adhar card ke fayde

आधार कार्ड के जरूरी फायदे।adhar card ke fayde




आधार कार्ड आज टाइम में प्रत्येक व्यक्ति का होना बहुत जरुरी हो गया है। 
1)भारत देश में आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति की पहचान है।

2)आधार एक 12 अंकों की प्रत्येक भारतीय की एक विशिष्ट पहचान है।

3)आधार number से आपको बैंकिंग, mobile phone connection और सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में सुविधा होगी।

4)किफायती तरीके व सरलता से Online विधि से सत्यापन योग्य।

5)Government एवं निजी डाटाबेस में से डुप्लिेकेट or fake पहचान को बड़ी संख्या में समाप्त करने में अनूठा एव ठोस प्रयास है।

6)जनधन खाता खोलने के लिये.

7)एक क्रम-रहित(Randomly) उत्पन्न संख्या जो किसी भी जाति, पंथ, मजहब एवं भौगोलिक क्षेत्र आदि के वर्गीकरण पर आधारित नहीं है।

8)डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति की विशिष्ट पहचान सिद्ध करता है।

9)प्रविडेंट फंडडिजिटल लॉकर के लिए आधार जरूरी सम्पत्ति के Registration के लिए भी आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है।

10)पासपोर्ट जारी करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है।

11)एलपीजी की सबसीडी पाने के लिये.

12)ट्रेन टिकट में छूट पाने के लिए .

13)परीक्षाओं में बैठने के लिये(जैसे IIT, JEE,SSC Xams, upssc xams etc) and बच्चों को नर्सरी कक्षा में प्रवेश दिलाने के लिये
आधार कार्ड जरूरी है.

14)डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (life certificate)के लिए आधार जरूरी आधार कार्ड के बिना नहीं मिलेगा

15)छात्रों को दी जाने वाली scholarship भी आधार कार्ड के जरिए ही उनके Bank में जमा करवाई जाएगी।


16)सिम कार्ड खरीदने के लिये आधार कार्ड जरूरी है.

17)आयकर रिटर्न के लिये आधार कार्ड जरूरी है.

अगर यह पोस्ट अच्छा लगे तो दोस्तो को जरुर शेयर करे। , कमेट करे।
SHARE

Gautam kr. Suraj

Hi. I’m CEO/Founder of G India Hindi blog. I like to write bloging,i am Web Developer, Business Enthusiast, Speaker, Writer. Inspired to make things looks better, and i like to provide you knowledge.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

If you have any doubts. Let me know.