भारतीय रेलवे से जुडी रोचक जानकारियां|Indian railway facts

आज हम आपको जानकरी देने जा रहे हैं  भारतीय रेलवे के बारे मे।

1)भारतीय रेल की स्थापना 16 April, 1853 में हुई थी

2)हमारे देश की पहली मालगाड़ी ही देश की पहली train थी इससे रूडकी में मिट्टी और कंस्ट्रक्शन का सामान लिजाया जाता था।

3)पहली सेवा Mumbai से thane के लिए थी। इस ट्रेन में 14 बोगी थी और लगभग 400 यात्रियों ने सफ़र किया था।

4)भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा railway network है।

5)भारतीय रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई करीब 1,15,000 किलोमीटर है, जो 65,000 किलोमीटर के रूट पर है।

6)भारत में इस समय करीब 7,300 रेलवे स्टेशन हैं।

7)भारत में पहली पैसेंजर ट्रेन 15 अगस्त 1854 में पश्चिमी भारत में हावड़ा से हुगली के लिए चली थी, जिसकी दूरी 24 मीटर थी।

8)मेटुपाल्यम (Metupalayam) ऊटी नीलगिरी पैसेंजर train भारत की सबसे धीरे चलने वाली ट्रेन है, जो 10 km/h की स्पीड से चलती है।

9)रेलवे के staf की संख्या तकरीवन 13 लाख 7 हज़ार से भी अधिक है jo भारतीय सेना के बराबर है।

10)भारतीय रेलवे हर रोज करीब 11,000 ट्रेन चलाती है, जिनमें से 7000 पैसेंजर ट्रेन हैं।

11)रेलगाड़ी में एक दिन में सफ़र करने वालों की संख्या लगभग 2 करोड़ 31 लाख है jo ऑस्ट्रेलिया की population के बराबर है।

12)भारतीय रेलवे की पटरियों की लंबाई 1 लाख 8 हज़ार किलोमीटर है इतनी दूरी में Earth के ढाई चक्कर लगाए जा सकते हैं।

13)14 लाख से भी अधिक कर्मचारियों के साथ भारतीय रेलवे दुनिया का 7th सबसे बड़ा कॉमर्शियल एंप्लॉयर है।

14)भारत में 7112 रेलवे स्टेशन हैं।

15)2,733 फुट की दूरी के साथ पश्चिम बंगाल का खड़गपुर रेलवे स्टेशन सबसे बड़ा railway station है।

16)दुनिया का सबसे लम्बा railway platform उतर प्रदेश के गोरखपुर में है जिसकी कुल लम्बाई 1366 मीटर है। यानि के 1 किलोमीटर और 300 मीटर।

17)दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे पुल चिनाव नदी पर बन रहा है इस railway bridge की उंचाई पेरिस के एफिल टावर से भी ज्यादा होगी,यह 359 मीटर (1,180 फुट) नदी के ऊपर (कुतुब मीनार की ऊंचाई से पांच गुना) है। जिसका निर्माण जम्मू और कश्मीर में चेनाब नदी पर बनाया गया है।


18)भारत का सबसे बड़ा टनल कार्बुडे (Karbude) टनल है, जो कोंकण रेलवे रूट में है। इसकी दूरी 6.5 km है।

19)डिब्रुगढ़ और कन्याकुमारी के बीच चलने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस भारत के सबसे लंबे रूट पर चलने वाली ट्रेन है। यह कुल मिलाकर 4,286 किलोमीटर की दूरी 82 घंटे और 30 मिनट में पूरी करती है।


20)नवापुर एक ऐसा railway station है जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र में एवं आधा गुजरात में पड़ता है

21)हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 115 स्टॉप के साथ सबसे अधिक रुकने वाली ट्रेन है।

22)Indian Railway ने नई दिल्ली में कंप्यूटराइज सिस्टम 1986 में शुरू कर दिया था।

23)लोको पायलट (train driver) की average salary एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तुलना में अधिक होती है

24)IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) की वेबसाइट प्रति मिनट लगभग 12 लाख people visit करते है। यह रेलवे की Online पोर्टल है।

25)भारतीय रेल के सबसे तेजी से दौड़ने वाली ट्रेन नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस है।

26)ट्रेन में टॉयलट सबसे पहले वर्ष 1891 में बनाया गया। इसके बाद वर्ष 1907 में लोअर class trains में toilets की व्यवस्‍था की गई है।

27)India me लगभग सभी वातानुकूलित सुपरफास्ट ट्रेन 150kmph की अधिकतम गति से चलती हैं।

28)पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन 3 फरवरी 1925 में बॉम्बे वीटी और कुर्ला के बीच चली थी।

29)पहला रेलवे ब्रिज दापुरी वायडक्‍ट मुंबई-थाने रूट पर बना था।

30)Indian Railway का राजस्व आधार प्रतिवर्ष 1,06,000 करोड़ रुपये है।

31)Indian Railway पिछले 170 वर्षो से अपनी सेवा प्रदान कर रहा है।

32)Indian Railway प्रतिदिन 19,000 ट्रेनों का संचालन करता है। इनमें से 12,000 ट्रेनें यात्री ट्रेनें हैं तथा 7,000 ट्रेनें माल ढोने के लिए हैं।

अगर यह पोस्ट अच्छा लगे तो दोस्तो को जरुर शेयर करे। , कमेट करे।

SHARE

Gautam kr. Suraj

Hi. I’m CEO/Founder of G India Hindi blog. I like to write bloging,i am Web Developer, Business Enthusiast, Speaker, Writer. Inspired to make things looks better, and i like to provide you knowledge.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

If you have any doubts. Let me know.