Varun dhavan fact in hindi

Varun dhavan fact in hindi


1)वरुण धवन का जन्म 24 अप्रैल 1987 को डायेक्टर डेविड धवन के घर में हुआ।

2)वरुण की मां लाली धवन हैं। वरुण जैसे जैसे बडे़ होने लगे उनकी पढा़ई ने भी जोर पकडा़

3)वरुण धवन ने अपनी पूरी पढा़ई नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स करके की।

4)वरुण को सभी बतौर एक्टर ही जानते हैं पर साल 2010 में वरुण धवन ने करण जौहर की फिल्म माई नेम इज खान में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया।

5)वरुण के बड़े भाई रोहित हमेशा एक निर्देशक बनना चाहते थे, जबकि वरुण अभिनेता होने पर अशिष्ट थे।

6)वरुण धवन बचबन से काफी शरारती रहे हैं और अब भी कभी-कभी उनकी हरकतों में बचपना दिख ही जाता है।

7)देसी बॉयज के साथ अपने निर्देशन करियर की शुरुआत करनेवाले निर्देशक रोहित धवन, वरुण के बड़े भाई है।

8)पापा डेविड धवन ने घरेलू उत्पादन में वरुण लॉन्च करने से इनकार कर दिया। डेविड ने कहा, मैं चाहता था कि वह वहां जाकर अपनी begainer ढूंढ ले, बाद में करण जौहर ने वरुण धवन को अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लॉन्च किया।

9)वरुण की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से सिर्फ वरुण धवन ने ही नहीं बल्कि आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी फिल्म जगत में शुरूआत की थी।

10)वरुण धवन वेटरम एक्टर गोविंदा के बडे़ fan hai.

11)वरुण धवन ने अपनी फिल्म अक्टूबर के लिए काफी कडी़ मेहनत की है। अपने आप को एक होटल स्टाफ की तरह पर्दे पर दिखाने के लिए वरुण को होटल में बर्तन भी धोने पडे़ हैं और होटल स्टाफ की तरह कुछ दिन काम भी करना पडा़ है।

12)वरुण की जिंदगी में एक ऐसा भी समय आया जब वरुण को फिल्म समीक्षकों ने सिर्फ पर्दे पर हंसी मजाक करने वाला ही हीरो समझ रखा

13)वरुण अब तक लगभग 13 फिल्मों में काम किया है जिनमें से कुछ फिल्मे काफी हिट साबित हुई हैं।

14)वरुण ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर, जुड़वा 2, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, मैं तेरा हीरो, दिलवाले, बदलापुर, हंप्टी शर्मा की दल्हनिया और एबीसीडी 2 जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

अगर यह पोस्ट अच्छा लगे तो दोस्तो को जरुर शेयर करे। , कमेट करे।

SHARE

Gautam kr. Suraj

Hi. I’m CEO/Founder of G India Hindi blog. I like to write bloging,i am Web Developer, Business Enthusiast, Speaker, Writer. Inspired to make things looks better, and i like to provide you knowledge.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

If you have any doubts. Let me know.