गूगल के बारे में 22 रोचक तथ्य| 22 google facts

गूगल के बारे में 22 रोचक तथ्य| 22 google facts 

1)Google का वास्तविक नाम google नहीं बल्की Googol था।Google” नाम स्पेलिंग में गलती की वजह से पड़ा।गूगल के संस्थापक “Googol” नाम रखना चाहते थे ,लेकिन स्पेलिंग लिखने में हुई गलती के कारण “Googol” का “Google” हो गया

2)प्रतिवर्ष Google पर 2095100000000 सर्च किये जाते है यानि कि प्रति सेकंड गूगल पर 60,000 से भी ज्यादा सर्च किये जाते है|

3)2010 के बाद से Google ने प्रति सप्ताह औसतन कम से कम एक कंपनी को ख़रीदा है|

4)Google के संस्थापक को HTML के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, इसीलिए गूगल का होमेपेज (Homepage) बहुत ही सीधा सादा है, बहुत समय तक तो इस पर सबमिट बटन भी नहीं था, रिटर्न बटन को हि use करके सर्च किये जाते थे।

5)Google में प्रति सप्ताह करीब 20,000 से ज्यादा लोग जॉब के लिए आवेदन करते है।

6)Google की everyday आय करीब 5 अरब रुपए है। इसका अर्थ यह है की Google प्रत्येक सेकंड 70,000 रुपए कमाता है।

7)2006 में गूगल ने ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग साइट YouTube खरीद ली, YouTube पर हर मिनट के हिसाब से 60 घंटे तक वीडियो upload किए जाते हैं. वहीं दुनिया भर लाखों चैनल पर videos upload होते है।

8)गूगल की 90% से अधिकतम कमाई विज्ञापनों (Advertisements) से होती है।

9)Google का सर्च इंजन 100 मिलियन गीगाबाइट का हे , उतना डाटा अपने पास सेव करने के लिए एक टेराबाइट की एक लाख ड्राइव की जरुरत होगी।

10)बहुत कम लोग यह जानते हैं कि गूगल ने अपनी पहली ट्वीट कम्प्यूटर की भाषा जिसमें 0 और 1 का इस्तेमाल किया जाता है ,बाइनरी (Binary) में की थी, यह ट्वीट  किया था - “I’m 01100110 01100101 01100101 01101100 01101001 01101110 01100111 00100000 01101100 01110101 01100011 01101011 01111001 00001010.” अंग्रेजी में इसका मतलब होता है ‘ im feeling lucky’ है। गूगल के सर्च बटन के बगल में आपको यही शब्द लिखे मिलेंगे। इस पर क्लिक करते ही आप अब तक के सभी गुगल डूडल के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

11)2010 के बाद से Google ने प्रति सप्ताह औसतन कम से कम एक कंपनी को ख़रीदा है।
12)Google कंपनी का अनऑफिशियल वाक्य है, ‘Don’t Believe in EVIL

13)Google के सबसे पहले वर्जन में Google एक सेकंड में केवल 30 से 50 पेज ही प्रोसेस कर पाता था लेकिन आज Google एक सेकंड में कोई मिलियन पेज ट्रांसफर कर सकता है।

14)1998 में पहली बार गूगल डूडल दर्शकों को homepage पर दिखाई दिया था।


15)गूगल में डूडल की बहुत बड़ी टीम काम करती है, जो अभी तक एक हजार से ज्यादा डूडल post कर चुकी है।

16)Google पर हर सेकंड साठ हजार से भी ज्यादा सर्च किये जाते है।

17)गूगल के दफ्तर में 200 बकरियां नौकरी करती हैं। गूगल अपने दफ्तर के लॉन में घास की कटाई के लिए कटाई मशीन का उपयोग नहीं करता , क्योंकि इससे निकलने वाले धुंए और आवाज की वजह से दफ्तर में इनोवेशन के काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी होती है, इसीलिए Google ने लॉन की घास की सफाई के लिए बकरियों को लगाया है। इससे घास की ट्रिमिंग होती है और बकरियों का पेट भी भर जाता है।

18)2000 में गूगल ने adword की शुरुआत की थी, यह self service program है, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति online विज्ञापन चला सकता है।

19)2004 में अप्रैल फूल यानी 1 अप्रैल के दिन गूगल ने Gmail शुरू किया

20)2005 में गूगल ने Android कंपनी को खरीद लिया था।

21)Google की शुरुआत में ही Google के फाउंडर Sergey Brin और Larry Page अपना कुछ और व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे थे, तब उन्होंने गुगल को सर्च इंजन Yahoo को बेचने की सोची थी लेकिन तब Yahoo ने
Google को खरीदने से मना कर दिया था। लेकिन कुछ समय बाद साल 2002 में याहू ने इसी Google को तीन बिलियन डॉलर में खरीदने की पेशकश की लेकिन तब Google ने yahoo की पेशकश को मना कर दिया।

22)Google टाइप करने में होने वाली स्पेलिंग की गलती से बनने वाले कुछ नाम जैसे Googlr.com, Gooogle.com आदि डोमेन भी गूगल ही चुका है,ताकि ये सर्च करने पर भी गुगल ही मिले।



अगर यह पोस्ट अच्छा लगे तो दोस्तो को जरुर शेयर करे। , कमेट करे।
SHARE

Gautam kr. Suraj

Hi. I’m CEO/Founder of G India Hindi blog. I like to write bloging,i am Web Developer, Business Enthusiast, Speaker, Writer. Inspired to make things looks better, and i like to provide you knowledge.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

If you have any doubts. Let me know.