कंप्यूटर के महत्वपूर्ण तथ्य |computer ke important facts


 desk top computer

हेलो दोस्तों नमस्कार आज के इस आर्टिकल में हम लोग कंप्यूटर के महत्वपूर्ण तथ्य के बारे में जानेंगे।आज के टाइम में कंप्यूटर का प्रयोग आम हो गया है , कंप्यूटर के बारे में जितना जानिए उतना कम मालूम पड़ता है , क्योंकि आज का हर वर्क     जानिए

1)विश्व का प्रथम यांत्रिक कैलकुलेटर जिसे पास क्लीन कहा जाता है उसका निर्माण ब्लेज पास्कल ने 1642 में किया था.

2)चार्ल्स बैबेज को आधुनिक कंप्यूटर का जन्मदाता कहा जाता है क्योंकि उन्हें 1833 ईसवी में सर्वप्रथम कंप्यूटर की परिकल्पना की थी.

3)चार्ल्स बैबेज की स्टूडेंट ऐडा अगस्ता ने सर्वप्रथम कंप्यूटर प्रोग्राम का विकसित किया था.
4)विश्व का प्रथम पूर्ण स्वचालित विद्युत यांत्रिक कंप्यूटर मार्ग I था ,जिसे howard iken ने IBM के सहयोग से बनाया.

5)विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर ABC था जिसका निर्माण क्लिफोर्ड बेरी एवं जॉन Atnashaf ने 1939 में किया.

6)विश्व का पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ENIAC-I, था जिसका निर्माण J.P EKART तथा जॉन मूसली ने किया.

7)कंप्यूटर में द्विआधारी पद्धति के प्रयोग का श्रेय जानवर न्यूमैन को जाता है.

8)विश्व का प्रथम व्यापारिक कंप्यूटर UNIVAC-I था जिसका निर्माण 1954 में GEC(GENERAL ELECTRONIC CORPORATION ) किया था

9)प्रथम माइक्रोप्रोसेसर इंटेल 4004 का निर्माण इंटेल कंपनी द्वारा 1970 में किया गया था.

10)Apple -II प्रथम बिजनेस माइक्रो कंप्यूटर है

11)विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर ब्लू जीन जो कि IBM के द्वारा निर्मित किया गया है

12)भारत का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर एका (EKA) जो कि Tata के सीआरएल पुणे द्वारा विकसित किया गया था.

13)IBM के द्वारा निर्मित कंप्यूटर डीप ब्लू ने शतरंज के विश्व चैंपियन गैरी कास्परोव को हराया था.

14)भारत का पहला कम कीमत का सुपर कंप्यूटर परम आनंद का निर्माण सीडैक पुणे द्वारा किया गया था.


अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो दोस्तों के बीच जरूर शेयर करें
SHARE

Gautam kr. Suraj

Hi. I’m CEO/Founder of G India Hindi blog. I like to write bloging,i am Web Developer, Business Enthusiast, Speaker, Writer. Inspired to make things looks better, and i like to provide you knowledge.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

If you have any doubts. Let me know.