दिशा पाटनी के रोचक तथ्य| disha patni ke rochak tathya in hindi

दिशा पाटनी के रोचक तथ्य| disha patni ke rochak tathya in hindi

दिशा पाटनी के रोचक तथ्य| disha patni ke rochak tathya in hindi.


दिशा पाटनी का जन्म 13 जून 1992 में हुआ था।

उत्तराखंड के पिथोरागढ़ की रहने वाली हैं, फिलहाल उत्तरप्रदेश के बरेली में रह रही हैंं। और अब मूवी बनाने के चक्कर में मुंबई आई।
 
दिशा पाटनी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बरेली में की , 2011 में बरेली से इन्टरमिडिएट करने के बाद आगे की पढाई करने के लिए लखनऊ आ गई ,यहाँ पर इन्होंने लखनऊ के Amity University से बायोटेक में एडमिशन लिया।

दिशा पाटनी ने माॅडलींग assignments मिलने पर B. Tech के पढाई बीच में ही छोड़ दी थी ताकि वह glamour industry में अपना कैरियर बना सके।

इनके पिता का नाम जगदीश सिंह पाटनी हैै।
वो डीएसपी ऑफिसर हैंं।

दिशा की एक बड़ी बहन भी हैं, जिनका नाम ख़ुशबू पाटनी है।

दिशा ने अपना करियर एक मॉडल के तौर पर शुरू किया।

पहले वह मिस लखनऊ, मिस यु पी और फिर मिस नाॅर्थ चुनी गयी थी।

इन्होंने साल 2013 के पोंड’स फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया, जहाँ इन्हें पहले रनर अप का ख़िताब हासिल हुआ।

दिशा की फ़िल्मी सफर की शुरूआत साल 2015 में दक्षिण भारत के मशहूर निर्देशक पूरी जगन्नाथ की फ़िल्म ‘लोफर’ से हुई।

फ़िल्म में इनके अभिनय की खूब तारीफ हुई और आलोचकों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया आई. हालाँकि इस फ़िल्म के बाद इनकी पहचान में कोई खास इजाफा नहीं हुआ था।

दिशा ने कैडबरी डेयरी मिल्क का भी प्रचार किया।

प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद दिशा तीसरी ऐसी अभिनेत्री है जो बाॅलीवुड में सफलतापूर्वक काम कर रही है।

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफ़ल खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी पर बनी बायोपिक फिल्म ‘धोनी एन अनटोल्ड स्टोरी’ में काम करने का मौक़ा मिला. फ़िल्म में इन्हें महेंद्र सिंह धोनी की पहली प्रेमिका ‘प्रियंका’ की भूमिका में देखा गया.

 इस फ़िल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ नज़र आयीं. यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस के साथ साथ आलोचकों की दृष्टि में भी बहुत सफ़ल रही।इस फ़िल्म के बाद दिशा के करियर को एक नया आयाम मिला।

दिशा को फ़िल्म ‘धोनी एन अनटोल्ड स्टोरी’ के लिए स्क्रीन अवार्ड के तहत बेस्ट डेब्यू अवार्ड दिया गया. दिशा पटानी का विवाद कई लोगों का दावा है कि दिशा पटानी अपनी उम्र छिपा रही हैं।


इस समय उन्होंने अपना नाम दिशा पाटनी की जगह दिशा पटनी बताया था. किन्तु कालांतर में दिशा ने अपनी जन्म तारिख तीन वर्ष कम करके 27 जुलाई 1995 बतायी।

हालाँकि इन बातों की कोई पुष्टि नहीं हुई है और दिशा अभी भी बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की अभिनेत्रियों में अपना शुमार रखती हैं।

वर्ष 2013 मिस इंदौर प्रतियोगिता में दिशा उपविजेता थीं।


वह टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म “बाघी : ए रिबेल फॉर लव” में कार्य करना चाहती थीं, परन्तु उनकी तुलना में श्रद्धा कपूर एक ज्यादा प्रख्यात अभिनेत्री थीं, इसलिए यह किरदार श्रद्धा कपूर की झोली में चला गया।

 वर्ष 2016 में, उन्होंने जैकी चैन के साथ “कुंग फू योगा” नामक फिल्म बनाई, उनका सपना था एयर फोर्स पायलट बनने का।

वह प्रियंका चोपड़ा को अपने रोल मॉडल के रूप में मानती हैं।

वह एक जानवर प्रेमी भी हैं। नोरा फतेही उनकी सबसे अच्छी मित्र हैं। वह एक शानदार नर्तक और फिटनेस ट्रेनर भी हैं।
SHARE

Gautam kr. Suraj

Hi. I’m CEO/Founder of G India Hindi blog. I like to write bloging,i am Web Developer, Business Enthusiast, Speaker, Writer. Inspired to make things looks better, and i like to provide you knowledge.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments:

  1. We have included a list of all of the top-tier software supplier partners answerable for the creation of our titles. Through utilization of} RNG , an industry-standard system that ensures every one|that every one} of our titles are completely impartial to players. These algorithms guarantee that your chosen sport will randomise the outcome and give you fair outcomes. Our web site is using totally built-in HTML5 software, which signifies that 1xbet all our games will run straight from our platform. Our web site has been particularly designed to change scale relying on the system you’re viewing it from.

    ReplyDelete

If you have any doubts. Let me know.