बिजली की बचत kaise करें और उसके upay | bijli ki bachat kaise kare





बिजली की बचत  कैसे करें और उसके उसके कुछ टिप्स जानेगे। 
1)सोलर वॉटर हीटर का प्रयोग -

यदि आप स्नानघर में पानी गरम करने के लिए गीज़र का उपयोग करते है, तो बेहतर है आप अपने घर के ऊपर “सोलर वॉटर हीटर” लगवा लें। इससे आपको ना सिर्फ़ गीज़र के ख़र्चे की बचत होगी बल्कि हर महीने
 पानी गरम करने के लिए ख़र्च होने वाली बिजली का बिल भी बचेगा।

2)पुराने उपकरणों को बदले -

Normaly hamlog sochte  हैं  ki हमारा फ्रिज, वाशिंग मशीन या टीवी 20 साल पुराना हैं और आज

 तक उसे कुछ नहीं हुआ | लेकिन आप एक भ्रम

 में हैं बहुत पुराने बिजली के उपकरण ज्यादा
 बिजली खाने लगते हैं | जिससे आपका

 इलेक्ट्रिसिटी बिल दुगुने से भी ज्यादा हो
 सकता हैं इसलिए पुराने बिजली के उपकरणों
 की जांच अवश्य कराएँ और संभव हो तो उन्हें
 Change kar दे


3) घर की छत पर आप सौर ऊर्जा से बिजली बना sakte h. Iske lie छोटा sa
 पावर हाउस ख़ुद ही bana सकते है, इससे ना

 सिर्फ़ आप अपनी घर की ज़रूरत की बिजली
 बना सकते है बल्कि देश के बिजली ग्रीड से
 जुड़ कर उस बिजली को ग्रीड में प्रवाहित कर
 पैसे भी कमा सकते है।

4)सर्दियों में हीटर की बजाय गरम कपड़े ka use -
 सर्दियों में अपने घर को हीटर के माध्यम से

 गरम रखने से बहटर है की आप गरम मोजों,
 दास्तानों और कपड़ों से अपने शरीर को ढक

 कर rakhe करें।


5)नाईट बल्ब ke lie 15 वाट की जगह 2 वाट का LED बल्ब लगायें.
 LED बल्ब कम बिजली की खपत में ज़्यादा रोशनी देते है और चलते भी ज़्यादा है, एलईडी बल्ब आप
 ऑनलाइन ख़रीद सकते है या अपने नज़दीकी
 विद्युत विभाग से भारत सरकार की “उजाला
 योजना” के माध्यम से सस्ती दरों पर Bhi  ख़रीद सकते है।

6)घर ka  A..C को 25% के आस पास सेट करके रखें, बहुत अधिक ठंडा या गरम रखने से बिजली
 की खपत बहुत ज़्यादा हो जाती है।

7)आप जो भी electronics products ka प्रयोग करते है जैसे, फ़्रीज़, पंखे, ट्यूब लाइट, gijar इत्यादि
 उनकी BEE (ब्युरो ऑफ़ एनर्जी इफ़िशन्सी)
 रेटिंग ज़रूर देखें। जिस कम्पनी के products की BEE रेटिंग 5 Star या 4 Star हो उनका प्रयोग करें।

8)फ़्रीज़ में कोई भी गरम चीज़ ना रखें, पहले उसे normal temprature पर आने दें, उसके बाद फ़्रीज़ में रखें

9)कपडे वाशिंग मशीन में ना सुखाकर धूप में सुखाएं. अगर कपडे वाशिंग मशीन में ही सुखाने है तो टाइमर को कम से कम समय के लिये सेट करे.


10)कम्प्यूटर का प्रयोग ना kar rhe रहे हो, to उसे बंद कर दें, रात भर कम्प्यूटर को चालू रख कर ना सोएँ, यदि उसे पूरी तरह से बंद नहीं करते है, तो haibernet या
 sleep mode कर de.

11)बिजली के स्विच बंद रखें -यदि आप अपने घर
 के किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग
 नहीं कर रहे है, तो उसे बंद रखें जैसे लाइट,
 पंखा, A.C कूलर, गीज़र इत्यादि। इसके
 alawa यदि पावर code ,  Extension और
 अन्य बिजली के प्लग जिनका प्रयोग नहीं हो
 रहा हो, उनका  भी  स्विच बंद रखें।



12)जब आप कोई काम कमरे के किसी कोने में
 बैठकर कर रहे हों तो टास्क लाइट का
 इस्तेमाल करे, ना कि पूरे कमरे कि बिजली जलाएं.


13)इलेक्ट्रिसिटी रेट स्लैब को जाने -आप शायद
 जानते ही होंगे की आपके द्वारा ख़र्च की गयी
 बिजली की यूनिट की संख्या के आधार पर
 प्रति यूनिट की क़ीमत भी अलग अलग होती
 है। यदि आप एक limit से कम बिजली ख़र्च
 करते है तो per यूनिट rate कम होती है, और
 उस limit से ज़्यादा ख़र्च करने par ज़्यादा।
 यदि आप अपनी बिजली यूनिट की क़ीमत की
 स्लैब के बारे में जानेंगे और उस सीमा से कम बिजली ख़र्च करेंगे तो आपको प्रति यूनिट बिजली पर कम क़ीमत अदा करनी होगी और
 आपका बिल भी कम आएगा।



14)छोटी- छोटी चीजे microwave me ना बनायें जैसे पानी गरम करना या आलू बॉईल करना, माइक्रोवेव में वही चीजे बनायें जो उसी में अच्छी बनती हैं क्यूंकि माइक्रोवेव बहुत अधिक बिजली की खपत करत| हैं ,इसका स्विच जरुर ऑफ rakhe और प्री हीट पर रखते वक़्त
 ध्यान रखे

अगर यह पोस्ट अच्छा लगे तो दोस्तो को जरुर शेयर करे। , कमेट करे।

SHARE

Gautam kr. Suraj

Hi. I’m CEO/Founder of G India Hindi blog. I like to write bloging,i am Web Developer, Business Enthusiast, Speaker, Writer. Inspired to make things looks better, and i like to provide you knowledge.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

If you have any doubts. Let me know.