What is you tube,यूट्यूब क्या है .यूट्यूब में अकाउंट कैसे ओपन करते हैं?


आप सभी का जी इंडिया हिंदी ब्लॉग में स्वागत है|

यूट्यूब क्या है ?


YOU TUBE की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी, वेब पर आजकल की सारी प्रमुख वीडियो साइट्स में से यूट्यूब सबसे सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट है। यहाँ प्रतिदिन लाखों वीडियों अपलोड और शेयर की जाती हैं, जिसमें मूवी के ट्रेलर से लेकर घरेलू नुस्खे की वीडियो तक और भी बहुत कुछ शामिल हैं। कोई भी व्यक्ति जिसके पास कोई वीडियो या कुछ शेयर करने जैसा कुछ हो तो वह इन्टरनेट की सहायता से कर सकता है, फिर चाहे वो बड़े बजट वाली कोई आर्गेनाईजेशन हो या फिर कोई एक व्यक्ति जिसके पास केवल एक वीडियो कैमरा हो। यूट्यूब (YouTube) गूगल के द्वारा चलाई जाती हैं। और यह उनकी सारी प्रॉपर्टी में से यह एक प्रमुख हिस्सा है। यूट्यूब वेब पर पहली कोई ऐसी कोई साईट है जहाँ इतनी भारी मात्रा में वीडियो शेयर किये जाते हैं, और यह लगभग हर देश में उपलब्ध है और इसके अन्दर पचास से भी ज्यादा भाषाएं दी गयीं हैं। कोई भी व्यक्ति यहाँ कैसा भी वीडियो शेयर कर सकता है।


 head office in sain brono, कैलिफ़ोर्निया, USA में स्थित है, फरवरी 2005 में यह सर्विस पहले पे पाल (PayPal) में काम करने वाले तीन लोगों द्वारा बनायी गयी थी। वर्ष 2006 में, गूगल ने इसको US$10.65 लाख में खरीद लिया। यह साईट आपको वीडियो अपलोड, देखने, रेटिंग देने, और शेयर करने, और कमेंट करने की सुविधा प्रदान करती है। यह वीबीएम, एच.264/एमपीईजी-4 ऐवीसी, और एडोब फ़्लैश वीडियो तकनीक की मदद लेते हुए विभिन्न प्रकार के लोगों और कॉर्पोरेट सेक्टर द्वारा अपलोड किये गए विडियों का संग्रह प्रदान करता है। वीडियो क्लिप, टीवी शो वीडियो, गानों के वीडियो, audio recording, मूवी(movie) के ट्रेलर, और दूसरी चीज़ें जैसे वीडियो ब्लॉग्गिंग, छोटी विडियों, और शिक्षा पर आधारित वीडियो, अत्याधि यहाँ बहुत कुछ उपलब्ध है।

ईयर 2014 में, यूट्यूब ने बताया कि हर एक मिनट में उनकी साईट पर 500hrs की नयी वीडियो अपलोड होती हैं, पिछले साल की तुलना से तीन गुना ज्यादा वीडियो अपलोड हुए है, और जिसका ¾ हिस्सा अमेरिका के बाहर से आया हैं। प्रत्येक महीने 10000 लाख लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं।
यूट्यूब की अन्य कई विशेषताएं(advantages) है, जो इसे विश्व की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट  बनाती है| 
जैसे -
1) प्लेबैक विकल्प
2) अपलोडिंग
3) क्वालिटी, फॉर्मेट
4) 3 डी वीडियो
5) यूट्यूब रेड
7) प्लेटफार्म
8)स्थानीयकरण 
and so many more advantages hai.

इस लिए यू tube आज पुरे वर्ल्ड में प्रसिद्ध है| 

आइए आप जानते हैं यूट्यूब में अकाउंट कैसे ओपन करते हैं? 

यूट्यूब में अकाउंट ओपन करने के लिए। 

सबसे पहले। 

आपके पास एक जीमेल आईडी होना चाहिए। 

अगर आपके पास जीमेल आईडी है तो आप अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर में जाकर। 

उसमें यूट्यूब टाइप करें। 

यूट्यूब टाइप करने के बाद आपको साइन अप या फिर साइन इन का ऑप्शन मिलेगा। 
 साइन इन करें यानी कि लॉगिन करें। 

अब लॉगिन में आपका जीमेल आईडी मांगेगा और आप अपना एक पासवर्ड बना सकते हैं। 

तो उसमें पासवर्ड भी डाल दीजिए। 

इस तरह से साइन इन करने के बाद आप! 

यूट्यूब ओपन कर सकते हैं। 

तो इस तरह से आप यूट्यूब अकाउंट बना सकते हैं। अगर आप चैनल बनाना चाहते हैं तो आप यूट्यूब आपके मोबाइल में यूट्यूब का एक एप्लीकेशन दिया होगा। तो उसमें आप? 

उसमें आप अपना चैनल ओपन करके कोई सा भी वीडियो अपलोड कर सकते हैं। 

यह वीडियो आप वही से अपलोड कर सकते हैं जहां से कैमरे का आइकॉन दिखेगा। 

इस आइकन पर क्लिक करके। आप अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं? 



अगर यह पोस्ट अच्छा लगे तो अपने  दोस्तों को जरूर शेयर करे |









SHARE

Gautam kr. Suraj

Hi. I’m CEO/Founder of G India Hindi blog. I like to write bloging,i am Web Developer, Business Enthusiast, Speaker, Writer. Inspired to make things looks better, and i like to provide you knowledge.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

If you have any doubts. Let me know.