मोबाइल के बारे में interesting Facts

 


मोबाइल के बारे में interesting Facts

(1) दुनिया में 100 में से 80 लोग mobile का इस्तेमाल करते है।

(2) पहला mobile phone america में 1973 में बनाया गया। ये मोटोरोला कंपनी का था।

(3) Mobile Phone पर सबसे पहला call  3 अप्रैल 1973 को martin cooper ने किया था। मार्टिन कूपर मोटोरोला कंपनी के कर्मचारी थे।प

(4) Mobile से पहला मैसेज नील पोप्वार्थ ने भेजा था, जिसमे लिखा था  'Merry Christmas'.

(5) 1997 में Mobile Phone से पहला फ़ोटो फिलिप्पे कहन (कैमरे वाले फ़ोन के खोजकर्ता) के द्वारा लिया गया था।

(6) सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन Nokia-1100 mobile phone (250 मिलियन बिक्री) रहा है। यह एक record भी है।

(7) 1951 में न्यू जर्सी में पहला एरिया कॉड बनाया गया था। इस समय लोग एरिया कॉड के मदद से कॉल करके बात किआ  करते थे।

(8)70 प्रतिशत mobile phones china में बनाया जाता है।

(9)जापान में 90% लोग waterproof mobile phone का प्रयोग करते है।

(10)ब्रिटेन में प्रतिवर्ष 1,00,000 से भी ज्यादा mobile phone toilet में गिर कर बर्बाद हो जाते है।

 (11)दुनिया के 49 % लोग अपने Mobile Phone का use game खेलने के लिए करते है और 30 % लोग social networking के लिए use करते है।

(12)वर्ल्ड का सबसे कॉस्टली फोन नम्बर 666 -6666  है जो सऊदी में एक इवेंट के दौरान बिका था जिसकी कीमत जान कर आप चौक जायगें, इसकी कीमत 207 मिलियन डालर थी। 

 (13)एक आदमी एक दिन में औसतन 200 से ज्यादा बार Mobile Phone Unlock करता है।

दोस्तों ज्यादा फोन का प्रयोग किसी के लिए भी सही नहीं होता खास कर बच्चों के लिए। क्युकी उन्हें पढाई भी करनी होती है और ऐसे में अगर वो मोबाईल का प्रयोग करते है तो कंसंट्रेशन नहीं बन पता। इस लिए इसका यूज़ पुरे दिन में 2  घंटे से ज्यादा सही नहीं है। 

 

SHARE

Gautam kr. Suraj

Hi. I’m CEO/Founder of G India Hindi blog. I like to write bloging,i am Web Developer, Business Enthusiast, Speaker, Writer. Inspired to make things looks better, and i like to provide you knowledge.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments:

  1. This dual extrusion printer goes head-to-head with the RoboxPro and can fulfill most firms' design and improvement needs with slick business and community integration. Home and academic customers will profit from a simple interface and near-faultless reliability. Makelab has plenty of selections for supplies, fair costs, precision machining and a pretty fast turn round time for his or her 3D printing providers.

    ReplyDelete

If you have any doubts. Let me know.