आइए जानते हैं कुछ खास general knowledge जो हर किसी को अवश्य जानना चाहिए।

 आइए जानते हैं कुछ खास general knowledge  जो हर किसी को अवश्य जानना चाहिए।    



मिर्च तीखी क्यों होती है ?

Ans- मिर्च में कैप्सिसिन नामक कंपाउंड तीखेपन के लिए जिम्‍मेदार होता है।

Calculator को हिंदी में क्या बोलते है ?

Ans- कैलकुलेटर को हिंदी में गणक या परिकलक कहा जाता है. कैलकुलेटर का इस्तेमाल 17वीं सदी कैलकुलेटर शब्द के साथ ही होता आ रहा है. कोई इसका हिंदी नाम नहीं लेता।


दुनिया में सबसे पहले लिपस्टिक का अविष्कार किसने किया?

Ans- अरब वैज्ञानिक अबुलकोसिस ने सबसे पहले 9वीं ईसवी में ठोस लिपस्टिक का अविष्कार किया था।


किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?

Ans- पैरामीशियम।


Parle-G के पैकेट पर G का मतलब क्या होता है?

Ans- पार्ले जी बिस्कुट में G के मलतब कई रहे हैं. जैसे पार्ले जी को 1980 के दशक तक Gluco कहा जाता था जिसका मतलब था ग्लूकोज, बाद में इसे G फॉर जीनियस भी कहा जाने लगा।


जापान पर परमाणु बम कब गिराया गया था?

Ans- 1945 में।


पृथ्वी के केन्द्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ कौन-सा है?

Ans- निकेल है।


मोर को भारत का राष्ट्रीय पक्षी कब घोषित किया गया?

Ans- मोर के अद्भुत सौंदर्य के कारण ही भारत सरकार ने 26 जनवरी,1963 को इसे राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया.


दुनिया का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ कहां है?

Ans- दुनिया का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हैं. इस पेड़ को ‘द ग्रेट बनियन ट्री’ (The Great Banyan Tree) के नाम से मशहूर है।

ये विशालकाय बरगद का पेड़ 250 साल से भी ज्यादा पुराना है. दुनिया का ये सबसे बड़ा बरगद का पेड़ भारत में कोलकाता के आचार्य जगदीश चंद्र बोस बॉटनिकल गार्डेन में है. जानकारी के मुताबिक, इस पेड़ को 1787 में यहां स्थापित किया गया था.


चिप्स के पैकेट में कौन सी गैस भरी होती है?

Ans- नाइट्रोजन गैस।

 [Nitrogen Gas भरने से चिप्स कुरकुरे बने रहते हैं वहीं अगर ऑक्सीजन गैस भरी जाए तो चिप्स जल्दी ही खराब हो जाएंगे]




SHARE

Gautam kr. Suraj

Hi. I’m CEO/Founder of G India Hindi blog. I like to write bloging,i am Web Developer, Business Enthusiast, Speaker, Writer. Inspired to make things looks better, and i like to provide you knowledge.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

If you have any doubts. Let me know.