हरनाज कौर संधू का जीवन परिचय (miss universe), biography in hindi

हरनाज कौर संधू का जीवन परिचय (miss universe), biography in hindi  



हेलो दोस्तों नमस्कार gindiahindi.com पर आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको हरनाज संधू के बारे में बताने जा रहा हूँ जिन्होंने भारत के तरफ से २१ सालों बाद मिस यूनिवर्स का ख़िताब जित कर भारत का गौरव बढ़ाया। आज उनकी ख्याति भारत में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में है। सबसे पहले मिस यूनिवर्स सुस्मिता सेन ने 1994 में जीतीं थी उसके बाद लारा दत्ता  ने 2000 में जीतीं थी। उसके बाद 2021 में हरनाज संधू  ने जीता मतलब काफी लम्बा समय लगा भारत को तीसरी बार मिस यूनिवर्स का ख़िताब जितने में ,हालाँकि देर हुआ पर भारत के नाम ख़िताब हुआ। 

 आज के इस भाग दौर की दुनिया में लोग अपने जीवन को ही सवारने में लगाते पर कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अपने देश का गौरव बढ़ने में लगे रहते है , अगर आप भी ऐसे करना चाहते हैं तो एक जूनून के साथ और एक टर्गेट के साथ जिस फील्ड में आपको पसंद हैं उससे जुड़ जाइये। आने वाला समय इसका रिजल्ट जरूर देगा। जैसे की हरनाज संधू को देख लीजिए।दुनिया  कदमो में है। 

खास कर मैं अगर भारत देश की बात करूँ तो लोग आज भी अपने बेटियों को घर से बाहर कदम रखना मना ही रहता है पर अब धीरे धीरे लोगों में बदलाव आया है और हर क्षेत्र में लड़किया अच्छी रिजल्ट दे रही हैं। ये सराहनीये है।आज हर भारतियों को महसूस होता है की भारत ऐसा ही हमेशा आगे बढ़ता रहे और सूर्य के जैसा चमकता रहे। 

आइये अब मैं आपको हरनाज संधू के बारे में बताता हूँ क्यों की कहने को को बहुत कुछ बातें है पर साथ में टॉपिक पर भी बात चित जारी होना चाहिए। 

हरनाज संधू की शुरुआत जीवन 



हरनाज संधू का पूरा नाम हरनाज कौर संधू है। इनका जन्म ३ मार्च 2000  ईस्वी में चंडीगढ़, पंजाब के गुरुदासपुर के गांव में हुआ था यानि की ये अभी मात्र 21 साल के मात्र है, 21 साल के उम्र में ऐसा उपलब्धि हासिल करना बहुत बड़ी बात है। इनके माता का का नाम रविंद्र कौर संधू है और पिता का नाम प्रीतमपाल सिंह संधू है। इनका एक भाई है नाम हरनूर सिंह संधू है। इनको मॉडल या एक्ट्रेस बनना पसंद है। हरनाज कौर संधू का निक नेम की बात करू तो इनका निक नेम कैंडी है यानि इनके अपने लोग कैंडी के नाम से बुलाते होंगे।अच्छा  नाम है पर भारतियों के अनुसार थोड़ा फनी भी लगता है। 

             हरनाज कौर संधू का  शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से की हैं और स्नातक की डिग्री गोवेर्मेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स ,चंडीगढ़ से की हैं। हरनाज एक पंजाबी लड़की हैं जो सिख धर्म से जुड़े हैं।  इनकी उचाई 5 फ़ीट  9  इंच है।

SHARE

Gautam kr. Suraj

Hi. I’m CEO/Founder of G India Hindi blog. I like to write bloging,i am Web Developer, Business Enthusiast, Speaker, Writer. Inspired to make things looks better, and i like to provide you knowledge.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

If you have any doubts. Let me know.