टाइगर श्रॉफ के बारे में रोचक बाते|Tiger shrof facts

टाइगर श्रॉफ के बारे में रोचक बाते | Tiger shrof facts.



(1)टाइगर श्रॉफका का जन्म 2 मार्च 1990 को मुंबई में हुआ था
 
(2)टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है।

(3)ये एक्टिंग में आने से पहले मार्शल आर्ट्स और स्पोर्ट्स में काफी रूचि रखते थे।

(4) आमिर खान टाइगर की डेब्यू फिल्म को प्रोडूस करना चाहते थे पर ऐसा ना हुआ। लेकिन फिल्म का ट्रेलर आमिर खान के द्वारा ही लांच किया गया था। ऐसा इसलिए की धूम 3 के दौरान टाइगर ने ही आमिर को उनकी बॉडी बनाने में मदद की थी। इस दौरान टाइगर और आमिर में काफी अच्छी दोस्ती हो गयी थीं।


(5) साजिद नाडियावाला एक इंटरव्यू में कहा था कि, टाइगर पहला हीरो है जिसे मै अपनी फिल्म में लांच कर रहा हूँ।टाइगर श्रॉफ को बॉलीवुड में लाने का श्रेय  इन्ही को जाता हैं।

(6)उनकी माँ का नाम आयशा दत्त श्रॉफ हैं।

(7)आयशा दत्त श्रॉफ एक फिल्म अभिनेत्री हैं।

(8)टाइगर की एक छोटी बहन कृष्णा श्रॉफ भी है।

(9)शब्बीर खान की निर्देशित फिल्म हीरोपंती से टाइगर ने अपने करियर की शुरुआत की थी।

(10)टाइगर की पहली डेब्यू फिल्म के लिए अब तक चार अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है


पोस्ट को शेयर करे 
SHARE

Gautam kr. Suraj

Hi. I’m CEO/Founder of G India Hindi blog. I like to write bloging,i am Web Developer, Business Enthusiast, Speaker, Writer. Inspired to make things looks better, and i like to provide you knowledge.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

If you have any doubts. Let me know.